राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जांच करवाने पहुंचे। यहां उनकी डॉक्टर्स ने रुटीन जांचों के साथ पेट स्कैन की जांच की। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल ठीक हैं। केवल रुटीन और फोलोअप जांच के लिए वे आज यहां पहुंचे थे।
राज्यपाल करीब दोपहर 1 से 2 बजे के बीच यहां पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ कैंसर इंस्टीट्यूट के अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल को पूर्व में प्रोस्टेट की शिकायत थी, जिसका इलाज उन्होंने करवाया था। डॉक्टरों की सलाह पर आज राज्यपाल रुटीन चैकअप के लिए यहां पहुंचे, जहां उनकी ये जांचे की गई।

आपको बात दें कि इससे पहले राज्यपाल कुछ दिन पहले एसएमएस हॉस्पिटल में अपने पैरों में लगी चोट की जांच करवाने और डॉक्टरों से परामर्श लेने पहुंचे थे। वहीं पिछले साल उनका एसएमएस हॉस्पिटल के ही डॉक्टरों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया था।
