best news portal development company in india

जयपुर के फॉर्म पाउंड में डूबने से चार की मौत:नहाने उतरने पर फिसला पैर, बचाने के चलते साथी भी उतरे

SHARE:

जयपुर ग्रामीण में फॉर्म पाउंड में डूबने से गुरुवार दोपहर तीन युवतियों सहित चार जनों की मौत हो गई। बकरी चराते हुए फॉर्म पाउंड पर चारों युवक-युवतियां पहुंचे थे। नहाने समय युवती के पैर फिसलने पर बचने के चलते तीन ओर साथियों की डूब गए। दूदू थाना पुलिस ने पाउंड से निकालकर शवों को दूदू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

SHO (दूदू) राममिलन ने बताया- हादसे में कमलेशी देवी (18), विनोद कुमार (20), कुमारी रामेश्वरी (18) और हेमा बावरिया (18) निवासी काकड़ियां की ढाणी दूदू की मौत हो गई। चारों युवक-युवतियां ढाणी में रहने वाले अन्य साथियों के साथ बकरियां चराने घर से निकले थे। बकरी चराते हुए ढाणी में ही एक फॉर्म में बने पाउंड पर जा पहुंचे।

दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए कमलेशी फॉर्म पाउंड में उतर गई। नहाते समय पैर फिसलने से वह डूबने लगी। जिसे डूबते हुए देखकर विनोद, रामेश्वरी और हेमा भी बचाने के लिए पाउंड में उतर गए। बचने के प्रयास में वह तीनों भी पाउंड में भरे पानी में डूब गए। पानी में डूबते देखकर साथियों ने परिजनों को सूचना दी।

तीन घंटे में बाहर निकाले शव हादसे की सूचना पर डूबने वाले युवक-युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर दूदू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डूबे हुए चारों युवक-युवती के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को दूदू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई