best news portal development company in india

ज्वेलरी शॉप में चोरी का VIDEO आया सामने:तीन बदमाशों ने 2 मिनट 5 किलो चांदी को चुराया, 4 लाख रुपए थी कीमत

SHARE:

सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई। चोर चांदी के कड़े, झुमके, अंगूठी सहित कई आभूषण ले गए। चोरी की गई 5 किलो चांदी की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। घटना जगत-जयसमंद रोड पर विजेत्री भवन में बनी शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स की है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई, जिसमें 3 बदमाश महज 2 मिनट में चोरी करते नजर आए हैं।

मालिक को दुकान का ताला टूटा मिला दुकान मालिक लविश सोनी आज सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंच। तब ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर देखा तो चांदी के कई आभूषण गायब मिले। घटना के बाद आस-पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर जावर माइंस थाना पुलिस को दी गई। थानाधिकारी पवन सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एक बदमाश गेट पर खड़ा, बाकी दो आभूषण भर रहे थे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक दुकान के गेट पर निगरानी के लिए खड़ा था। बाकी दो नकाबपोश बदमाश थैले में चांदी के आभूषण भर रहे थे। आरोपियों की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की ठीक से पहचान के लिए आसपास के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई