best news portal development company in india

जयपुर के मोबाइल शोरुम में 42 लाख की चोरी, VIDEO:चद्दर की आड़ कर सेंटर से शटर खींच किया ऊंचा, अंदर घुसे साथी ने अलार्म सिस्टम किया बंद

SHARE:

जयपुर के मोबाइल शोरुम में 42 लाख के मोबाइल-कैश चोरी का मामला सामने आया है। ग्रुप में आए बदमाशों ने चद्दर की आड़ में सेंटर से शटर को खींचकर साथी को अंदर घुसाया। अलार्म सिस्टम को बंद कर बदमाश महज 15 मिनट में वारदात कर भाग निकले। बजाज नगर थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- सोडाला के रामनगर निवासी वंशिता सैनी (30) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मैन टोंक रोड पर गोपालपुरा फ्लाईओवर के पास महावीर नगर में सैमसंग स्टोर पर वह मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे मोबाइल शोरुम को लॉक कर सभी अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने शोरुम को चोरी के नीयत से निशाना बनाया।

शटर को सेंटर से खींचकर ऊंचा कर बदमाश शोरुम के अंदर घुसे। अलार्म सिस्टम बंद कर शोरुम के लॉकर्स में रखे करीब 41 लाख के मोबाइल और कैश काउंटर में रखे करीब 1.40 लाख रुपए चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह शोरुम पर आने पर शटर झूलता दिखाई दिया। लॉक खोलकर अंदर जाने पर शीशे के गेट खुले हुए थे। शोरुम में रखे कीमती मोबाइल व कैश काउंटर में रखे रुपए गायब मिले। चोरी की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर मौके से सबूत जुटाए।

CCTV में कैद हुई करतूत शोरुम के अंदर-बाहर लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। गुरुवार तड़के 4:54 बजे ग्रुप में आए 6 बदमाश शोरुम के बाहर घुमते दिखाई दिए। कुछ देर इधर-उधर घूमकर रैकी के बाद सभी शोरुम के शटर के पास आकर खड़े हो गए। एक बदमाश ने रोड की तरफ चद्दर की आड़ कर अपने साथियों को छिपाया। बदमाशों ने शटर को सेंटर से खींचकर अपने पतले-दुबले को नीचे से शोरुम के अंदर घुसा दिया।

जिसके बाद शोरुम से कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए। अंदर घुसते ही बदमाश ने अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया। शोरुम के लॉकर्स को तोड़कर उसमें रखे करीब 41 लाख कीमत के महंगे मोबाइल और कैश काउंटर का लॉक तोड़कर उसमें रखे 1.40 लाख रुपए चोरी कर लिए। शोरुम से माल सहित अपने साथी को चद्दर की आड़ कर शटर ऊंचाकर बदमाश बाहर निकाल फरार हो गए।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई