जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डम्पर के एक बिजनेसमैन को रौंद दिया। पैदल सड़क पार करते समय डम्पर ने उन्हें टक्कर मारी थी। टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर डम्पर घसीटते हुए ले गया।
एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) के हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया- हादसे में सांगानेर की भैरव कॉलोनी निवासी जय नारायण सैनी (50) की मौत हो गई। वह घर के पास ही रोड़ी-बजरी की शॉप करते थे। सुबह करीब 6 बजे वह दूध लेने के लिए पैदल डिग्गी रोड पर गए थे। मालपुरा गेट इलाके में रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार डम्पर ने उनको चपेट में ले लिया।
ड्राइवर मौके पर डम्पर छोड़कर फरार
डम्पर के टायर के नीचे आने से नारायण सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर डम्पर छोड़कर फरार हो गया। मालपुरा गेट थाना पुलिस रोड एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेफिक को डायवर्ट कर निकाला। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस के मौके से सबूत जुटाकर मृतक की पहचान की। जिसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
