जयपुर में पड़ोसी युवक के विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। घर में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी जबरन अंदर घुस गया। विरोध कर शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) सवाई सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- करधनी की रहने वाली 19 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोसी होने के कारण वह आरोपी को जानती है। आरोप है कि 29 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे वह घर पर अकेली थी। अकेला होने का पता चलने पर आरोपी पड़ोसी घर के अंदर घुस आया। कमरे को अंदर से लॉक कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह में जबरन कपड़ा ठूंस दिया।
विवाहिता के साथ आरोपी ने जबरन रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पड़ोसी चला गया। डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। पड़ोसी की करतूत का पता चलने पर परिजनों ने पीड़िता से करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
