जयपुर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर डकैती डालने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें घर का नौकर भरत बिष्ट (28) और हरि बहादुर धामी (29) शामिल है। भरत की पत्नी काजल और दो अन्य साथी फरार हैं। लूटा गया पैसा और गहने भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- वैशाली नगर में 14 मई (बुधवार) को संदीप चौधरी के घर पर उनके नौकर दंपत्ति (काजल-भरत) और बाहर से आए कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान घर में उनकी मां कृष्णा चौधरी, पत्नी ममता चौधरी, बेटा राजदीप और बेटी राजश्री मौजूद थे। बदमाशों ने कृष्णा और ममता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद लूट को अंजाम दिया। दोनों आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए काम पर लगे थे।

अलग-अलग टीम बनाकर टास्क दिए गए
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वैस्ट आलोक सिंघल के सुपरविजन में टीम बनाई गई। तकनीकी शाखा जयपुर वेस्ट के सहयोग से टीमों का गठन किया गया। टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए। एक टीम को संदिग्ध आरोपियों के आने-जाने के रास्ते व रैकी आदि को डवलप करने का कार्य दिया गया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज में हुलिये के आधार पर पहचान कर रूट मैप तैयार किया।

बिहार, उत्तरप्रदेश में टीमें भेजी गईं
टीमों को बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड रवाना किया गया। नेपाल बॉर्डर पर भिजवाया गया। 16 मई को पुलिस टीम ने उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर क्रोस करने से पहले दो बदमाशों को डिटेन किया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
साथी को
नेपाल का रहने वाला आरोपी भरत बिष्ट 28 अप्रैल से संदीप चौधरी के घर पर काम कर रहा था। उसी ने अपने साथी हरि बहादुर धामी (29) को बुला कर डकैती डलवाई थी। वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
