टोंक रोड गोपालपुरा बाईपास पुलिया के पास मोबाइल स्टोर के ताले तोड़कर गुरुवार अलसुबह नकबजन 34 लाख रुपए कीमत के 53 मोबाइल चोरी कर ले गए। वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में 5 जने दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक स्टोर के अंदर दाखिल होता है, जो स्टोर डिस्पले में डेमो के लिए रखे मोबाइल फोन के सेंसर वाले तार काट कर उन्हें सबसे पहले चोरी करता है। उसके बाद पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि करीब 20 मिनट तक रेकी करने के बाद स्टोर के सामने 4 जने एक कपड़ा लगाकर खड़े हो जाते हैं। पीछे से एक युवक स्टोर के अंदर दाखिल होता है। वह करीब 10 मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर निकाल जाता है। स्टोर मैनेजर वंशिता सैनी निवासी रामनगर सोडाला ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि स्टोर के बाहर दो चौकीदार भी लगाए थे। घटना के दौरान वह मौजूद थे, बावजूद इसके उन्हें कोई जानकारी नहीं लगी है।
ऑटो से आए थे नकबजन
आरोपी नारायण सिंह सर्किल से होते हुए स्टोर तक ऑटो से पहुंचे थे। वे वापस यहां से ई-रिक्शा लेकर निकले हैं। पुलिस का अंदेशा हैं कि ये गैंग बस से जयपुर आई थी, जो वापस टोंक फाटक पुलिया के पास से 22 गोदाम सर्किल की ओर गए हैं। अब पुलिस इनके आने के रूट को स्पष्ट कर रही है। वहीं उस ऑटो को भी तलाश रही है। सीसीटीवी में चोर स्टोर के अंदर मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह सबसे पहले डेमो मोबाइल के कनेक्शन काटता है। उसके बाद अपने साथ लेकर आए बैग में भर कर ले जाता है।
