best news portal development company in india

जासूस ज्योति ने राजस्थान में प्रतिबंधित मुनाबाव स्टेशन का VIDEO-बनाया:बॉर्डर एरिया की जानकारी शेयर की; सैन्य ठिकानों का भी जिक्र किया

SHARE:

भारत मे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार (हरियाणा) की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बाड़मेर में पाकिस्तान से सटे और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन वीडियो भी बनाया था।

इस मामले की जांच में सुरक्षा एजेसियों के हाथ नए-नए तथ्य लग रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो 1 जनवरी 2024 को ज्योति मल्होत्रा ने शेयर किया, जिसमें बाड़मेर में बॉर्डर एरिया के सामरिक महत्व की जानकारियों को साझा किया गया। बता दें कि बाहरी व्यक्ति को मुनाबाव जाने और वीडियो शूट करने के लिए प्रशासन की परमिशन लेनी पड़ती है। ज्योति ने परमिशन ली थी या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

ज्योति ने 24 मिनट के इस वीडियो में बाड़मेर से मुनाबाव तक ट्रेन से सफर किया था। इस दौरान उसने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों और जानकारियों को भी वीडियो पर दिखाया।

यह ‌‌वीडियो 1 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया…

बाड़मेर स्टेशन से जासूस ज्योति ने वीडियो बनाया और पाकिस्तान से दूरी और सामरिक महत्व की बातें शेयर की।
बाड़मेर स्टेशन से जासूस ज्योति ने वीडियो बनाया और पाकिस्तान से दूरी और सामरिक महत्व की बातें शेयर की।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से मिले निर्देशों के बाद उसने यह वीडियो बनाया, क्योंकि बाड़मेर जिला सामरिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज्योति ने जिस तरह मैप और हर स्टेशन के बारे में जानकारियां शेयर कीं, वे शक पैदा करती हैं। साथ ही सैन्य ठिकानों का जिक्र करना, बॉर्डर से दूरी की सटीक जानकारी शेयर करना भी गंभीर मामला है।

ज्योति ने बाड़मेर से बॉर्डर के नजदीकी स्टेशन मुनाबाव तक ट्रेन में सफर किया और यात्रियों से पाकिस्तान को लेकर सवाल किए।
ज्योति ने बाड़मेर से बॉर्डर के नजदीकी स्टेशन मुनाबाव तक ट्रेन में सफर किया और यात्रियों से पाकिस्तान को लेकर सवाल किए।

बॉर्डर इलाके के गांव में रात भी बिताई ज्योति ने थार के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित झेलून गांव (बाड़मेर) में भी रात बिताई थी। उसने वीडियो में सीमा पर लगाई फेसिंग और बॉर्डर के दूसरी ओर के इलाके के बारे में भी विस्तार से दिखाया और बताया।

थार का वीडियो 5 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इसमें झेलून गांव पहुंचकर ज्योति ने तारबंदी के पास खड़े होकर कहा- यहां से कुछ दूर चलने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिलेंगे।

वह स्थानीय लोगों से मिली। एक परिवार के बीच पहुंचकर उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों का हिस्सा बनने की कोशिश की। महिलाओं से उसने पूछा- यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है? वहां पर आपका कौन रहता है? बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है?

तारबंदी दिखाकर कहा- पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस कर बकरी आ रही है वीडियो में ज्योति तारबंदी दिखाते हुए कहती है- देखो एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आ रही है। आसपास के इलाकों की दूरी के बारे में लोगों से सवाल करती है।

सुरक्षा एजेंसियां अब पूछताछ कर रही हैं कि ये यात्राएं सिर्फ पर्यटन के लिए थीं या इनका कुछ और उद्देश्य था। सुरक्षा एजेसियां ज्योति की सभी यात्राओं का विवरण तलाश रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ज्योति को हिरासत में ले लिया है। एनआईए उसे लेकर हिसार में उसके घर पहुंची थी, जहां से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए।

इसके बाद टीम उसे चंडीगढ़(पंजाब) ले गई। एनआईए के साथ जम्मू इंटेलिजेंस भी ज्योति से पूछताछ करेगी। इससे पहले ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है।

जासूस ज्योति के इन वीडियो को देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया गया है।
जासूस ज्योति के इन वीडियो को देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया गया है।

एक पैंसेजर बोला-मैं पैदल पाकिस्तान गया था इस वीडियो में ट्रेन से सफर करते हुए ज्योति कहती है- पाकिस्तान के लिए ट्रेन चलानी चाहिए। वह हर एक स्टेशन पर पाकिस्तान बॉर्डर से दूरी भी मेंशन करती है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से वह पूछती है कि ट्रेन को दूरी कवर करने में कितना वक्त लगता है। इसके अलावा लोगों से पूछती है कि पाकिस्तान में उनके रिश्तेदार कहां-कहां रहते हैं। एक यात्री कहता है कि एक बार मैं पैदल पाकिस्तान गया था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई