बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड समदड़ी थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। आरोपी मादक-पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
एसपी हरि शंकर ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। बालोतरा एएसपी गोपाल सिंह भाटी, डीएसपी नीरज शर्मा के सुपरविजन में समदड़ी थानाप्रभारी अमराराम ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने समदड़ी में दर्ज मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।
दरअसल, 12 नवंबर 2024 को समदड़ी थानाधिकारी मय पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रवाना होकर सुरेश कुमार पुत्र विरधाराम समदड़ी के घर फूलण गांव पहुंची। ढाणी के बाहर बने बैठक रूम से एक व्यक्ति अचानक पीछे की ओर भागने लगा। जिसे पीछा कर डिटेन किया गया।
पूछताछ पर उसने अपना नाम सुरेश कुमार बताया। तलाशी के दौरान ढाणी के बाहर बने बैठक रूम में बाजरे के कट्टों के नीचे छिपे डोडा-पोस्त 32 किलो 680 ग्राम, अलमारी से 1.350 किलो अफीम का दूध और 670 ग्राम निर्मित अफीम मिली। नियमानुसार मादक पदार्थों की जब्त की गई। मुकदमा दर्ज आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पूछताछ के बाद मामले में शेष आरोपी कन्हैयालाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। थाना स्तर पर टीम बनाई गई। सूचना के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर दबिशें दी गई। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। एसपी बालोतरा ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
लगातार दबिशों के बाद पुलिस को आरोपी कन्हैयालाल पुत्र रूपाराम निवासी विश्नोइयों की ढाणी पुरखावास, चिचड़ली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी है।
