झोटवाड़ा इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार चालक बाइक सवार बीटेक छात्र को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र न्यू लोहामंडी हरमाड़ा निवासी रवि सिंह पालावत को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस ने रवि को परिजनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाली कार की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि रवि मुरलीपुरा स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक सेेकंड ईयर कर रहा था। हाल ही में सेमेस्टर के एग्जाम कंप्लीट हुए थे। इसलिए रविवार सुबह इनफील्ड बाइक लेकर रविवार तड़के 4 बजे गोविंद देवजी मंदिर में मंगला आरती में जा रहा था।
थोड़ी देर बाद घरवालों को हादसे की सूचना आई तो चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग व कुछ महिलाएं उनके घर पहुंची और परिवारजनों को संभाला। रवि के पिता महेन्द्र सिंह ग्राम सेवक हैं और मां टीचर हैं। एक्सीडेंट थाने के हैड कांस्टेबल महावीर ने बताया करीब सुबह 4 बजे अम्बाबाड़ी तिराहे पर पानीपेच की तरफ से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मेन रोड के तिराहे पर कैमरे खराब
- सीकर रोड और विद्याधर नगर आने-जाने वाले रास्तों में अम्बाबाड़ी तिराहा मुख्य पॉइंट है। यहां पिछले एक माह में कई बार हादसे हो चुके। इसके बावजूद यहां कैमरे सही नहीं करवाए गए। इस लापरवाही का नतीजा है कि अब तक रवि की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस की पकड़ से दूर है।
- कार्रवाई की मांग – रवि की बाइक को टक्कर मारने वाले चालक घटना के दूसरे भी पकड़ में नही आया। चारण समाज ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि मुख्य जगह पर हुए हादसे के बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नही की।
