best news portal development company in india

खेत में खेलते समय मिट्टी में दबा मासूम, मौत:दिनभर चली तलाशी के बाद ट्रैक्टर से मिट्‌टी हटाने पर मिला शव

SHARE:

पोकरण क्षेत्र के फलसुंड थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत में खेलते समय मिट्टी के नीचे दब जाने से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। घटना बांधेवा के देवपालपुरा गांव की है, जहां सादाराम का पुत्र मोटाराम खेत में खेल रहा था, जबकि परिजन ट्रैक्टर से खेत की जुताई में लगे हुए थे।

खेलते-खेलते मासूम अचानक खेत में बने एक गड्ढे में जा गिरा और ऊपर से मिट्टी खिसककर उस पर आ गिरी। परिजनों को इस हादसे की भनक तक नहीं लगी। काफी देर तक बच्चा नजर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। संदेह होने पर मिट्टी में तलाश करने पर आशंका गहराई और तुरंत फलसुंड पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही फलसुंड थानाधिकारी सुमेरदान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दिनभर की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी हटाई गई, तब जाकर रात करीब 8 बजे मासूम का शव बाहर निकाला जा सका। शव को फलसुंड अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई