भीलवाड़ा में सोमवार रात भीड़ ने एक ट्रक को आग लगा दी। आरोप लगाया कि ट्रक में गोवंश भरा था। कई गोवंश अधमरी हालत में थे। उन्हें ट्रक से उताकर आग लगा दी। इससे पहले गोरक्षकों को ट्रक में गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। टीम ने ट्रक का पीछा किया। रुकवाया और चेक किया। मौके पर भीड़ भी जुट गई। गुस्साई भीड़ ने गोवंश उतरने के बाद ट्रक फूंक दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया। घटना जिले के काछोला थाना इलाके में रात 9 बजे के करीब हुई।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात 9 बजे गोवंश से भरा ट्रक जहाजपुर, खजूरी की तरफ से आ रहा था। गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली तो वे खजूरी से ट्रक का पीछा करने लगे। बताया गया कि ट्रक ने खजूरी में एक वैन को टक्कर मारी है। इसके बाद काछोला में भी एक कार को टक्कर मारी। लोग जुटने लगे तो ड्राइवर ने ट्रक को वापस घुमा लिया। काछोला में ही भीड़ ने ट्रक को रुकवा लिया।
ट्रक से गोवंश को उतारा गया..

40 से ज्यादा गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे
ड्राइवर भीड़ देख ट्रक काछोला में ही छोड़ भाग गया। लोगों ने तलाशी ली तो देखा कि ट्रक में करीब 40 गोवंश भरा हुआ था, जो कि ठूंस-ठूंसकर भरने से लगभग बेहोश हालत में था। कुछ गोवंश को हल्की चोटें भी लगी हुई थी। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने गोवंश निकालने के बाद खाली ट्रक में आग लगा दी।
आग से ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया। इधर, गोवंश पकड़ने की सूचना पर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गई। मौके के हालात देखकर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने तीन-चार जनों को मौके से हिरासत में लिया गया है।

टोंक के देवली से कर रहे थे पीछा
बताया गया कि ट्रक में गोवंश भरकर ले जाने की सूचना टोंक जिले के गोरक्षकों को भी मिल गई थी। वे टोंक के देवली, हनुमाननगर के कुंचलवाड़ा से पीछा करते हुए आ रहे थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर लगातार गच्चा देते हुए ट्रक को भगाकर ले जा रहा था। काछोला में गो रक्षा से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रुकवा लिया।
