best news portal development company in india

झाड़ियों में मिला युवती का शव, चेहरा कुचला हुआ था:हत्या की आशंका, दोनों हाथों में लगी थी मेहंदी, गोगुंदा थाना क्षेत्र के जसवंतगढ़ की घटना

SHARE:

उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती का शव लहूलुहान अवस्था में खून से सना हुआ मिला। युवती का चेहरा इस कदर कुचला हुआ था कि उसके आंख, नाक और मुंह में गहरे घाव हैं। हाथ-पैर पर भी चोट के निशान थे। घटना का पता पड़ते ही गांव में सनसनी फैल गई।

घटना जसवंतगढ़ स्थित आड़ी सड़क पावर हाउस के पास की है। जहां किसी ग्रामीण ने शव पड़ा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है।

दोनों हाथों में मेहंदी लगी थी और बाएं हाथ पर ‘ॐ’ का टैटू पुलिस के अनुसार युवती के दोनों हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। वहीं बाएं हाथ पर ‘ॐ’ का टैटू बना हुआ है। प्राथमिक जांच युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। संभावना है कि अज्ञात बदमाशों ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के इरादे से उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहनता से जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।

उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती का शव लहूलुहान अवस्था में खून से सना हुआ मिला।
उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवती का शव लहूलुहान अवस्था में खून से सना हुआ मिला।

युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस गोगुंदा थाने के एएसआई नंदलाल ने बताया कि संभावना है कि युवती को किसी ने पत्थर से कुचलकर मारा है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की पहचान के लिए फोटो भेजकर कर आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सालभर पहले भी एक युवती का झाड़ियों में मिला था शव गौरतलब है कि करीब एक साल पहले थाना क्षेत्र के भादवि गुड़ा के पास भी एक युवती का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था। जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी है। उस मामले को पुलिस ने देह व्यापार से जोड़कर जांच की थी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाइवे के किनारे कई होटल संचालित हैं, जहां अवैध रूप स देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई