best news portal development company in india

मिसेज राजस्थान बनने से लिए महिलाओं ने किया डांस:टैलेंट राउंड में गाना भी गाया, टॉप 18 फाइनलिस्ट ने परफॉर्म किया

SHARE:

मिसेज राजस्थान 2025 की शुरुआत सोमवार को टैलेंट राउंड, मोटिवेशनल और कैटवॉक वर्कशॉप्स के साथ हुई। इस आयोजन का पहला दिन प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, कौशल और ग्लैमर से सराबोर रहा। फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित और होटल ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित इवेंट के पहले दिन टॉप 18 फाइनलिस्ट ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पहले दिन टॉप 18 फाइनलिस्ट ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पहले दिन टॉप 18 फाइनलिस्ट ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये लोग शामिल हुए

प्रतिभागियों में सरोज धायल, चंचल कुर्डिया, राधिका शांडिल्य, अनीता पायल, अनीता आर्य, भावना गहलोत, नेहा सिंह, वैदेही, रिंकी जांगिड़, रेणुका जोशी, निधि शर्मा, श्रुति सवालदिया, दीपिका चौहान, ललिता नेहरा, ज्योति मिश्रा, सीमा गुप्ता, लीना आसवानी, और लक्की चंदानी जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने मंच पर आत्मविश्वास और प्रतिभा की मिसाल पेश की।

एक प्रतिभागी ने घूमर डांस कर राजस्थान की परम्पराओं की खूबसूरती को दिखाया।
एक प्रतिभागी ने घूमर डांस कर राजस्थान की परम्पराओं की खूबसूरती को दिखाया।

मॉडल्स ने डांस और सिंगिंग से इम्प्रेस किया

यहां मिसेज मॉडल्स ने डांस, सिंगिंग और अन्य क्रिएटिविटी के जरिए इम्प्रेस किया। कुछ मॉडल्स ने राजस्थान के ट्रेडिशन फोक स्टाइल को सभी के सामने रखा। घूमर से लेकर राजस्थानी गानों पर डांस किया और बॉलीवुड सॉन्ग को गाकर भी सुनाया। कुछ प्रतिभागियों ने स्टैंडअप कॉमेडी और वन एक्ट करते हुए तालियां बटोरी।

एक प्रतिभागी ने राजस्थानी परिवेश के साथ डांस किया।
एक प्रतिभागी ने राजस्थानी परिवेश के साथ डांस किया।

ग्रूमिंग सेशन में आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास पर फोकस

आयोजकों योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया पहले दिन का कार्यक्रम कैटवॉक वर्कशॉप और मोटिवेशनल सेशंस के साथ आरंभ हुआ।मिसेज राजस्थान के आधिकारिक कोरियोग्राफर शाहरुख खान ने प्रतिभागियों को कैटवॉक, पोसिंग और रैंप प्रेज़ेंस के बारे में प्रशिक्षण दिया। वहीं समाजसेवी और मोटिवेशनल स्पीकर पवन गोयल ने महिलाओं के मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने पर सशक्त सत्र लिया।

एक प्रतिभागी ने चरी डांस की प्रस्तुति दी।
एक प्रतिभागी ने चरी डांस की प्रस्तुति दी।

प्रसिद्ध ट्रेनर अरशद हुसैन ने आत्ममंथन और मोटिवेशन पर बात करते हुए प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की दिशा दी। आर.जे. राकेश शर्मा ने कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलपमेंट पर इंटरैक्टिव सत्र लिया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रभावशाली अभिव्यक्ति और संवाद कला सिखाई गई।

आयोजिका निमिषा मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला चरण फोटोजेनिक राउंड होगा, जो होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित किया जाएगा। इस राउंड में प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर वासु जैन प्रतिभागियों की प्रोफेशनल फोटोग्राफी करेंगे। साथ ही सिल्वरिन की पूर्णिमा गोयल प्रतिभागियों को कॉकटेल लुक में स्टाइल और प्रेजेंटेशन की दिशा में मार्गदर्शन देंगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई