best news portal development company in india

एसीबी का एडिशनल एसपी था शराब का शौकीन:कहता था-पैसों की कोई सीमा नहीं है, भय बिना प्रीत नहीं होती

SHARE:

जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एडिशनल एसपी सुरेन्द्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। एसीबी के पास मौजूद रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ है कि शर्मा अपनी 90 प्रतिशत अवैध डील दलालों के फोन से ही करता था। जनवरी में हुई इन डील की रिकॉर्डिंग एसीबी के पास मौजूद है, लेकिन पांच महीने तक कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

एसीबी सूत्रों के मुताबिक, 8 से 16 जनवरी के बीच की रिकॉर्डिंग में शर्मा को दलालों रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बंटी पारीक के मोबाइल से सवाई माधोपुर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धमकाते हुए सुना जा सकता है। एक मामले में तो उसने शौक पूरा करने के लिए एक शराब ठेकेदार से महंगी शराब की चार बोतलें तक मांग डाली।

जनवरी में मिले सबूत, मई में क्यों की गिरफ्तारी? एफआईआर के अनुसार एसीबी के पास 6 से 16 जनवरी 2025 तक की रिकॉर्डिंग मौजूद थी, जिसमें एडिशनल एसपी सुरेन्द्र शर्मा की भ्रष्ट गतिविधियों के सबूत थे।

इसके बाद एफआईआर में सीधे 1 मई 2025 की एक रिकॉर्डिंग का उल्लेख किया गया है। जनवरी से मई के बीच के चार महीनों में क्या हुआ, इसका कोई विवरण एफआईआर में नहीं दिया गया है।

एसीबी ने सोमवार 19 मई को शर्मा और उनके दो दलालों रामराज मीणा व प्रदीप उर्फ बंटी पारीक को गिरफ्तार किया। एसीबी जनवरी में ही एडिशनल एसपी और उसके दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर सकती थी। पांच महीने बाद शर्मा को जयपुर अटैच करने और फिर गिरफ्तार करने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।

एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा 6 मई को जयपुर मुख्यालय में लगाया गया था।
एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा 6 मई को जयपुर मुख्यालय में लगाया गया था।

ऐसे हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा एफआईआर के अनुसार एसीबी मुख्यालय में तैनात एएसआई सूरज बाली को सूचना मिली कि सवाई माधोपुर निवासी रामराज मीणा अवैध बजरी खनन को संरक्षण देने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर अधिकारियों को घूस पहुंचाई जा रही है। इसके बाद रामराज के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया।

इसमें खुलासा हुआ कि रामराज मीणा एसीबी सवाई माधोपुर चौकी के एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा के लिए अन्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का भय दिखाकर घूस ले रहा है।

पढ़िए, एएसपी की फोन पर हुई बातचीत…

8 जनवरी 2025 की बातचीत: – रामराज मीणा अपने मोबाइल फोन से एएसपी सुरेन्द्र शर्मा की बातचीत गणेश नाम के व्यक्ति से कराता है – उसी दिन रामराज मीणा अपने मोबाइल से सुरेन्द्र शर्मा की किसी अन्य व्यक्ति से बात कराता है, जिसमें शर्मा उसके ठेके से चार बोतल महंगी शराब की मांग करता है।

जयपुर का प्रताप नगर स्थित होटल। जहां से दलाल प्रदीप पारीक को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर का प्रताप नगर स्थित होटल। जहां से दलाल प्रदीप पारीक को गिरफ्तार किया गया।

9 जनवरी को एएसपी सुरेंद्र शर्मा की प्रदीप पारीक से बातचीत: एएसपी: जयपुर जाना है मेरा सामान तो लाओ प्रदीप: डीटीओ था ही कहां एएसपी: आज तो आएगा प्रदीप: हामी भरता है एएसपी: आज ले आओ प्रदीप: आज ही लाने की सहमति देता है

सुरेन्द्र: हर चीज की सीमा है लेकिन पैसों की नहीं है (दोनों हंसते हैं) सुरेन्द्र: जयपुर में एन्ट्री नहीं है, आज ले आना सामान कल जल्दी जाऊंगा दिन में प्रदीप: सामान लाने की सहमति एएसपी: विवेक फोन नहीं उठा रहा, बात हो तो बात करने की कहना प्रदीप: सहमति देता है

एसीबी ऑफिस में घूसखोरों के खिलाफ हुई ट्रेनिंग में मौजूद था एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा।
एसीबी ऑफिस में घूसखोरों के खिलाफ हुई ट्रेनिंग में मौजूद था एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा।

9 जनवरी की दूसरी बातचीत: रामराज: साहब बात करेंगे एएसपी: वकील साहब कह कर संबोधित करते हैं एवं धमाका नहीं कराने का उलाहना जयराज: आश्वासन देता है एएसपी: भय के बिना प्रीत नहीं है दुनिया में जयराज: रामराज वाले कार्य में आप कहने के बाद कोऑपरेट करने लगे हैं एएसपी: किसी तहसीलदार का करवाने या वैसे ही पूंछ दबवाने व ऊपर के ऊपर निपटा देंगे वकील: ठीक है पूंछ दबवा देते हैं एएसपी: डिमांड तो करवाओ कोई खुद ही लिया ना… (गाली) डिमांड हो गई पता ही नहीं तेरे को वकील: सहमति देकर करवाने के लिए कहता है एएसपी: कोई जरूरी नहीं अपन धमाका ही करें, सर्जिकल स्ट्राइक कर देंगे वकील: 5 दिन में यह कार्य करवाने का आश्वासन देता है

एसीबी ने दलाल प्रदीप कुमार उर्फ बंटी पारीक को जयपुर में प्रतापनगर स्थित एक होटल से पकड़ा है। उसके पास से 11 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
एसीबी ने दलाल प्रदीप कुमार उर्फ बंटी पारीक को जयपुर में प्रतापनगर स्थित एक होटल से पकड़ा है। उसके पास से 11 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

1 मई 2025 की बातचीत: एएसपी: आपकी पेंडेसी चल रही है रामू: किस का कराऊं आप रवांजना से दो-दो तो ले गए थे एएसपी: किसी रेंजर का करवाने की कहता है रामू: अभी फॉरेस्ट में भी कोई काम-धाम नहीं चल रहा है एएसपी: काम-धाम की जरूरत ही नहीं है, इतना सा कह देना कि किसी से लेनदेन की रिकार्डिंग हो गई है आपकी। समय रहते संभाल लो कहीं ऐसा नहीं हो बाद में…

जून 2024 में आई थी शिकायत एसीबी के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के खिलाफ जून 2024 में सवाई माधोपुर के बजरिया थाना मानटाउन के लोगों ने एक शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि शर्मा अपने दो दलालों रामराज मीणा और बंटी पारीक के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संदेश भिजवाता था कि “साहब बहुत नाराज हो रहे हैं।” अधिकारी किसी मामले में न उलझने के डर से मोटी मासिक रकम देने को मजबूर होते थे।

इससे पहले 10 जून 2023 को उदेई मोड़ थाने में एक और चौंकाने वाली रपट दर्ज की गई थी। भरतपुर के सिनसिनी निवासी रमेश सिनसिनवार ने बताया कि थानाधिकारी के कार्यालय में एक फोन आया, जिसमें कहा गया कि एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा से बात हुई है और उन्होंने शाम तक एक लाख रुपए की मांग की है। फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो थाना छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि एडिशनल साहब बहुत नाराज हैं और वे थाने के किसी भी व्यक्ति को किसी भी मामले में फंसा सकते हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई