रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर एक तरफ जहां आधुनिक सुविधाएं विकसित कर रहा है। दूसरी तरफ नॉन फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) बढ़ाने के लिए स्टेशन पर अधिक से अधिक कॉमर्शियल स्पेस विकसित कर रहा है। वहीं अब राजस्थान रोडवेज भी रेलवे की राह पर चलने की योजना बना रहा है।
एक तरफ जहां अधिकांश बस अड्डों को बीओटी योजना के तहत बनाया जा रहा है। वहीं अब जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे पर भी कॉमर्शियल गतिविधि बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके लिए बस अड्डे के एक बड़े हिस्से को लीज पर देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
दरअसल राजस्थान रोडवेज सिंधीकैंप बस अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन को लीज पर देने जा रहा है। बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकंड फ्लोर तक के करीब 5008 वर्गमीटर हिस्से को कॉमर्शियल उपयोग के लिए लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं।
खान-पान, शॉपिंग और मनोरंजन की सुविधाएं रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी कंपनियों के जरिए यहां पर यात्रियों के लिए खान-पान, शॉपिंग और मनोरंजन की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा यहां पर होटल, रेस्टोरेंट या ऑफिस भी खोले जा सकते हैं। साथ ही छोटी-छोटी विभिन्न प्रकार की दुकानें भी चलाई जा सकती हैं। इससे न केवल बस अड्डे पर एक बाजार विकसित हो सकेगा, साथ ही यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। सेकंड फ्लोर पर चल रहे कार्यालय को वापस प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर शिफ्ट किया जाएगा। 19 साल की अवधि के बाद लीज अवधि को 10 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकेगा।
