best news portal development company in india

भीषण गर्मी का दौर शुरू:15 दिन में 7.3 डिग्री तक चढ़ा पारा, शहर में बिजली खपत 84 लाख यूनिट तक बढ़ गई

SHARE:

पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने से मई के शुरुआती दो हफ्ते गर्मी से राहत रही। अब पारा लगातार बढ़ने से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। बढ़ते तापमान की वजह से दोपहर में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के समय सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान इस सीजन के ऑल टाइम रिकॉर्ड 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

भीषण गर्मी के साथ लू बरसने से राहत के लिए पंखे, कुलर, एसी फुल ऑन हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली की खपत भी लगातार बढ़ रही है। बीते दो हफ्ते में पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई तो बिजली खपत भी 84 लाख यूनिट तक बढ़ गई। लोड बढ़ने से बिजली ट्रिपिंग, फाल्ट और कटौती के शिकायतें भी बढ़ने लगी है।

रात 9 से 12 बजे के बीच बिजली खपत सबसे ज्यादा

गर्मी की वजह से बिजली की खपत 177.46 लाख यूनिट से बढ़कर 278.22 लाख यूनिट हो गई है। इसमें रात के समय लोड अचानक बढ़ जाता है। रात को 9 से 12 बजे के बीच बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है। इसी दौरान ट्रिपिंग, केबल स्पार्क, फ्यूज उड़ने की शिकायतें अचानक बढ़ जाती है। अधिकारियों का कहना है कि इस समय सब लोग घरों में होते हैं। इससे एसी-कूलर चलने से लोड बढ़ जाता है।

पारा बढ़ा तो दोगुनी हुईं बिजली ट्रिपिंग की शिकायतें

गर्मी की वजह से बिजली ट्रिपिंग की शिकायतें दोगुनी हो गई है। जनवरी से मार्च के बीच में हर दिन जयपुर डिस्कॉम में करीब 20 हजार शिकायतें आती थी। अब डिस्कॉम की शिकायत बढ़कर 50 हजार से अधिक हो गई हैं। वहीं जयपुर शहर में जनवरी से मार्च के बीच हर दिन करीब 700 शिकायतें आती थी। अब ये बढ़कर प्रतिदिन 1800 हो गई हैं। शिकायतें के निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है। बिजली गुल होने की शिकायत के बाद बिजली ठीक करने में अधिकारी दो-तीन घंटे ले रहे हैं।

हर दिन 70 कॉलोनियों में हो रही है बिजली कटौती

गर्मी बढ़ने की वजह से बिजली सप्लाई और आपूर्ति गड़बड़ागई है। बिजली पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने की वजह से बिजली विभाग को शहर में हर दिन 70 से अधिक कॉलोनियों में बिजली कटौती करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं गर्मी की वजह से ट्रिपिंग और केबल फॉल्ट के मामले भी बढ़ गए हैं। बिजली सुधार के नाम से घरों में 4 घंटे तक बिजली गुल रहती है।

रात के समय केबल फॉल्ट और फ्यूज उड़ने की वजह से पूरी रात कई इलाकों में बिजली नहीं आती। बिजली के कंट्रोल रूम पर भी लोग शिकायत करते हैं, लेकिन रेस्पॉन्स नहीं आता। हालांकि बिजली अधिकारियों का कहना है कि शहर को लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई की जा रही है। गर्मी की वजह से केबल फॉल्ट और फ्यूज उड़ने से बिजली गुल होती है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई