पाली के इंद्रा कॉलोनी से लापता हुए 8 वर्षीय विमंदित बालक को पुलिस ने नया गांव रेलवे फाटक के पास से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चा घर से बिना बताए निकल गया था और करीब 3 किलोमीटर दूर तक चला गया था।
टीपी नगर थाने के एसएचओ भंवरलाल माली ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर लक्की के लापता होने की सूचना मिलने पर एएसआई ओमप्रकाश चौधरी, कांस्टेबल सुनीता और ड्राइवर अनिल सिंह की टीम गठित की गई। स्थानीय निवासी नरपत भाट की सूचना पर पुलिस टीम ने बच्चे को नया गांव रेलवे फाटक के पास से बरामद किया।
मंगलवार शाम करीब 8 बजे पुलिस बच्चे को उसके घर लेकर पहुंची। बेटे को देखते ही मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने बेटे को गले लगाया और पुलिस का आभार व्यक्त किया।
