झालावाड़ में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक का टक्कर मार दी। हादसे में एक नवविवाहित कपल सहित 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 20 फीट तक सड़क पर घिसटती रही।
इसके बाद बाइक में आग लग गई। एक्सीडेंट में एक नाबालिग की भी मौत हुई है। हादसा जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 9 बजे हुआ। कपल मंदिर से लौट रहा था।

सड़क पर उछलकर गिरे, 2 की मौके पर ही मौत
अकलेरा थाना के SHO भूपेन्द्र शर्मा ने बताया- बारां जिले के बाबड़ गांव निवासी धनराज भील (24), उसकी पत्नी खुशबू भील (22) और परिवार के सुमित भील (13) की एक्सीडेंट में मौत हुई है।
तीनों झालावाड़ के होड़ा गांव स्थित माताजी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक को परवन नदी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
धनराज के चचेरे भाई और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत गई, जबकि धनराज ने प्राइवेट अस्पताल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

टक्कर किसने मारी अब तक जानकारी नहीं
अकलेरा थाना पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई। तीनों के शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के करीब 12 घंटे बाद भी टक्कर मारने वाली गाड़ी के बारे में पता नहीं लग सका है।
