बारां जिले में खानपुर के पास बुधवार शाम को एक व्यापारी के मुनीम से लूट की वारदात हुई। छीपाबड़ौद से वसूली कर लौट रहे मुनीम ओमप्रकाश शर्मा को बारहपाटी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रोका। बदमाशों ने मुनीम के साथ मारपीट की और उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसके बैग से 57 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना शाम करीब 5 बजे की है। मारपीट में घायल गोलाना खानपुर निवासी मुनीम ओमप्रकाश शर्मा को खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी मांगीलाल सुमन के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
