पाली में गुरुवार की सुबह एक वैन असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में वैन में सवार 5 जने घायल हो गया और 2 जनों को चोट आई। सभी पांच घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका उपचार जारी है।
हादसे में घायल बूंदी जिले के सिसौला गांव निवासी 20 साल की पूजा पुत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि वे बुधवार सुबह ओम बन्ना दर्शन के लिए परिवार के 7 जने रवाना हुए थे। गुरुवार सुबह ओम बन्ना मंदिर से कुछ पहले गाड़ी असंतुलित हो गई और सड़क किनारे उतर कर पलट गई।
इस हादसे में बूंदी जिले के सिसौला गांव निवासी 20 साल की पूजा पुत्री गजेंद्र सिंह, 45 साल के गजेंद्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह, 35 साल की खुशबू पत्नी बृजेश सिंह, 30 साल के कल्याणसिंह पुत्र बृजराज सिंह और 18 साल की टीना पुत्री थानसिंह घायल हो गए। जिनका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।वही दो जने चोटिल हो गए।

