best news portal development company in india

कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन का देसी अंदाज:मांग में सजा लाल सिंदूर बना चर्चा का केंद्र, ऑपरेशन सिंदूर के बीच सामने आया लुक

SHARE:

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 21 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर लौटीं। जिसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन चर्चा में आ गईं। इस बार उनकी ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मांग में सजे चमकते लाल सिंदूर पर गई।

आईवरी रंग की बारीक बुनी बनारसी साड़ी, हाथ से तैयार टिशू का दुपट्टा और गले में 500 कैरेट से ज्यादा माणिक और अनकट हीरों से बना हार, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही उनके सिंदूर की, जो भारतीयता का प्रतीक बनकर उभरा। ऐश्वर्या की साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन की है।

ऐश्वर्या ने पहले भी पहनी थी साड़ी इस साल ऐश्वर्या की कान्स में यह 22वीं उपस्थिति रही। साल 2002 में उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के दौरान पहली बार कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उस समय उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीले-गोल्ड रंग की साड़ी पहनी थी और वह एक रथ में बैठकर पहुंची थीं, जैसे कोई रजवाड़ी राजकुमारी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने आई हो। उनके साथ शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे। साथ ही 2003 में ऐश्वर्या ने कान्स में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा था।

खास बात ये है कि ऐश्वर्या का ये लुक ऐसे समय में सामने आया है जब भारत सरकार 33 देशों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बातचीत करने जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए 33 देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।

इसके अलावा, हाल के महीनों में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। ऐसे में उनका यह सिंदूर शायद एक निजी और सार्वजनिक जवाब भी था कि रिश्ते कभी-कभी ग्लैमर से नहीं, परंपरा और विश्वास से टिके रहते हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई