best news portal development company in india

जूली बोले- नहरी किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार:श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के किसान पानी को तरस रहे, सीएम अपना वादा निभाएं

SHARE:

जूली बोले- नहरी किसानों के साथ अन्याय कर रही सर

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नहरी क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने एक्स पर लिखा- हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के किसान खरीफ की बुवाई के लिए नहरों से पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहे हैं। जिलों की गंगनहर, आईजीएनपी और भाखड़ा नहर जैसी प्रमुख सिंचाई व्यवस्थाओं से किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है। यह अन्नदाता के साथ अन्याय है।

जूली ने लिखा- मुख्यमंत्री आपने डेढ़ महीने पहले गंगानगर–हनुमानगढ़ दौरे में किसानों से वादा किया था कि 3400 करोड़ की लागत से आईजीएनपी के सुदृढ़ीकरण के काम करवाए जाएंगे। खालों और नहरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। लेकिन आज किसान नहरों की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहा है, और आपके वादे कागजों से आगे नहीं बढ़े।

किसानों से किया वादा तोड़ा

जूली ने लिखा- जब प्रदेश का मुखिया जनता से कोई वादा करता है तो जनता उसे केवल शब्द नहीं समझती है। वो समझती है की यह सरकार का एक वचन है। आपने इस वचन को तोड़ा है। अन्नदाताओं के विश्वास को तोड़ा है, उनकी उम्मीदों को बिखेरा है। यह इस गरिमामयी पद की मर्यादा के विपरीत है। किसानों के साथ किया किया जा रहा यह अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण है।

नहरी किसान पानी को तरसे

जूली ने लिखा- मुख्यमंत्री से मेरा आपसे आग्रह है कि अपने भ्रमणों और भाषणों के बीच कुछ समय निकालकर इन किसानों के साथ न्याय करें। नहरों को खुलवाने का तत्काल आदेश दें, क्योंकि हमारे स्वाभिमानी अन्नदाता बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, खेत सूने पड़े हैं और बीज हाथ में थमे हुए हैं।

कार:श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के किसान पानी को तरस रहे, सीएम अपना वादा निभाएं

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई