best news portal development company in india

क्रिकेट का ‘वैभव’:आईपीएल का सुपर स्ट्राइकर बिहार का सूर्यवंशी, 200+ स्ट्राइक रेट, टॉप ऑर्डर में बेस्ट

SHARE:

क्रिकेट का ‘वैभव’। आईपीएल में सूर्य की तरह चमका। 200+ की स्ट्राइक रेट से वैभव ने आईपीएल में रन बनाए। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में यह बेस्ट (206.55) है। खास बात यह है कि इनका आईपीएल सफर 122 गेंदों का रहा। इस दौरान वैभव ने 252 रन बनाए। इसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल हैं। खास बात यह है कि बिहार के इस उभरते क्रिकेट सितारे ने ये चौके-छक्के तीन गेंदबाजों को छोड़कर सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे या खेल चुके गेंदबाजों को लगाए।

वैभव को द्रविड़ की सलाह

दिल्ली में चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद राहुल द्रविड़ वैभव से बात कर रहे थे। उन्होंने वैभव से कहा, ‘तुमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। अब तुम्हें और ज्यादा सतर्क रहना होगा और बेहतर करना होगा। आगे तुम्हारे खिलाफ ये गेंदबाज और ज्यादा तैयारी करके आएंगे।’ राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ जैसे शख्स की देखरेख में वैभव की बल्लेबाजी में और ज्यादा निखार आएगा, यह स्वाभाविक है। द्रविड़ विश्व विजेता टीम के कोच रह चुके हैं। हालांकि इस सीजन आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स अच्छा नहीं कर सकी। वैभव ही टीम और देश की किकेट के लिए प्लस प्वाइंट रहे

करीम और इशांत सबसे महंगे

करीम और इशांत पर कहर बनकर टूटे। करीम की गेंदों पर 3 चौके, 3 छक्के जबकि इशांत को 2 चौके, 3 छक्के लगाए ।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई