best news portal development company in india

पहली बार 300 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर लगाने की तैयारी:रोडवेज के बेड़े में जुलाई तक शामिल होंगी 300 बीएस-6 बसें

SHARE:

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में इस साल 1300 नई बसें जुड़ जाएंगी। इनमें से 300 बीएस-6 बसों की खरीदी प्रक्रिया पूरी हो गई है, जो जुलाई माह तक शामिल हो जाएंगी। इनमें 288 एक्सप्रेस और 12 सुपरलग्जरी श्रेणी की वोल्वो बसें शामिल हैं। 200 अन्य बसों की खरीदी प्रक्रिया भी चल रही है, जो जल्द पूरी हो जाएगी।

रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि पिछले दो बजट में राजस्थान रोडवेज को लगातार बस खरीद और अनुबंध पर लेने के लिए सरकार से सहयोग मिल रहा है। ऐसे में रोडवेज नई बसों की खरीद और अनुबंध पर लेने पर जोर दे रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जा रही हैं। इन्हें अनुबंध पर लिया जाएगा। नई वोल्वो बसें दिल्ली, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू, चंडीगढ़ आदि रूटों पर संचालित होंगी।

रोडवेज में इस तरह बढ़ेगा बसों का बेड़ा

  • वित्त वर्ष 2024-25 की घोषणा के तहत 300 बसें खरीदी जा रही हैं।
  • इनमें 12 सुपरलग्जरी और 288 एक्सप्रेस बस होंगी।
  • 200 और नई बसों के लिए प्रक्रिया जारी है।
  • इनमें 144 एक्सप्रेस, 6 वोल्वो, 50 स्लीपर और एसी 2×2 होंगी।

अभी 3500 बसें, 4800 हो जाएंगी

  • 2700 बसें हैं अभी रोडवेज के पास।
  • 850 बसें अनुबंध पर चल रही।
  • 1300 नई बसें जुड़ने से बसों की संख्या बढ़ेंगी।
  • 4800 के करीब बसें होने की संभावना।

12 वोल्वो बसें; दिल्ली, उदयपुर, जोधपुर, माउंट आबू व चंडीगढ़ रूट पर चलेंगी

रोडवेज प्रशासन 800 नई बसें अनुबंध पर लेने की तैयारी कर रहा है। इसमें डीजल के साथ इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। इसके तहत 300 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर लेने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया है। इनमें 150 एक्सप्रेस, 100 स्टार लाइन नॉन एसी 2×2 व 30 एसी 2×2 और 20 सुपरलग्जरी बसें ली जाएंगी। इसके अलावा 500 डीजल बसें अनुबंध पर ली जाएंगी। इससे दिल्ली के लिए पर्याप्त बसें मिल सकेंगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई