मारपीट कर घर से युवक का अपहरण करने के मामले में मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जनों को गिरफ्तार किया है। बदमाश कार से आए थे। पैसे के लेन-देन के चलते युवक का अपहरण किया गया था। मालवीय नगर थाना पुलिस ने करौली के हिंडौन में दबिश देकर अपहृत युवक को दस्तयाब किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अपहृत विनीत केवट और यश शांडिल्य के बीच पैसे के लेने-देन का विवाद था। विनीत केवट हिंडौन से आगरा जाकर रहने लगा। उसके जयपुर आने की सूचना पर यश शांडिल्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया।
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि यश शांडिल्य (25), रानू धाकड़ (28) और पंकज चौधरी (25) निवासी नई मण्डी करौली को गिरफ्तार किया है। 21 मई को मालवीय नगर के सेक्टर-1 की रहने वाली प्रिया केवट ने अपने भाई विनीत केवट (24) के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।
शिकायत में बताया कि कार सवार बदमाश उसके भाई विनीत का घर में घुसकर अपहरण कर ले गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पीछा करते हुए पुलिस टीम करौली के हिंडौन पहुंची। पुलिस टीम ने दबिश देकर अपहरण में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ा लिया। इसके कब्जे से अपहृत विनीत को सुरक्षित मुक्त करवा लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली गई कार जब्त कर ली।
