पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत वेस्ट जिला पुलिस ने बिन्दायका इलाके में दो जगह दबिश देकर 7 साइबर ठगों को पकड़ लिया। ये अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए ऑनलाइन गेमिंग के बहाने ठगी कर रहे थे। पुलिस को आरोपियों के पास 80 बैंक खाते मिले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन है। साथ ही पुलिस ने मौके से 47 मोबाइल और 7 लैपटॉप जब्त किए हैं।
डीसीपी वेस्ट अमित बुढ़ानिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर कार्रवाई की। ये कार्रवाई एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल के नेतृत्व में बनी टीमों ने की। इसमें साइबर सेल से दिनेश शर्मा व रोशन कुमार की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी चक्रवर्ती सिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह पाली के नाण, प्रतीक सुथार उदयपुर के कानोर, भावेश शर्मा राजसमंद के नाथद्वारा, हेमेन्द्र सिंह चौहान चित्तौड़गढ़ के भादसोदा, कमलेश पटेल सलूंबर व सोहन सिंह उदयपुर के कुरावड़ के रहने वाले हैं। सभी आरोपी गांधी पथ वेस्ट स्थित एक अपार्टमेंट में दो फ्लैट लेकर रह रहे थे।
