best news portal development company in india

सड़क हादसे में नवविवाहित युवक और बुआ की मौत:3 दिन पहले हुई थी शादी, कार के परखच्चे उड़े; अंकलेश्वर जा रहा था परिवार, 3 महिलाएं घायल

SHARE:

उदयपुर में सड़क हादसे में नवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई। हादसे में परिवार की 3 महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गईं। हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास सुबह 7:30 बजे हुआ।

हादसे में नैना देवी बेन (50) और पवन (30) की मौत हो गई। पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी और पूरे परिवार के साथ गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार के करीब 10 सदस्य तीन अलग-अलग कारों में यात्रा कर रहे थे। पवन की पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं।

थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा किसी वाहन की टक्कर से हुआ या कोई कारण था। परिजनों से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पवन की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

तीन महिलाएं गंभीर घायल; एक की हालत नाजुक एएसआई श्याम सुंदर ने बताया कि हादसे में पवन (28) पिता भरत भाई पटेल निवासी अंकलेश्वर गुजरात और नैना देवी बेन (50) पत्नी छगन भाई पटेल की मौत हो गई। जबकि कुसुम बेन (52) पत्नी भरत भाई पटेल, बीजू बेन (55) पत्नी उज्जन सिंह राजपूत बाई और दिशा बेन (20) पत्नी दिलीप भाई पटेल बुरी तरह घायल हो गए। कुसुम बेन के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी हालत बेहद नाजुक है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। दोनों मृतकों के शवों को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।

कार के उड़े परखच्चे, भीषण हादसे ने ली 2 जानें कार मृतक पवन पटेल चला रहे थे। उनकी कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें पवन और उनकी बूआ नैना की मौत हो गई। इनके साथ दो और कारें चल रही थीं, जिनमें परिवार-रिश्तेदार के लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार की बॉडी बुरी तरह पिचक गई। कार का बोनट, आगे का कांच और दोनों दरवाजों के परखच्चे उड़ गए।

उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास सड़क हादसे में बूआ और भतीजे की मौत हो गई।
उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास सड़क हादसे में बूआ और भतीजे की मौत हो गई।

घायलों को उदयपुर किया रेफर हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हो गई। एम्बुलेंस के जरिए पहले घायलों को ऋषभदेव हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर में डॉक्टरों ने पवन पटेल और नैना बेन को मृत घोषित कर दिया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई