महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे-148 बी पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और राजस्थान के कोटपुतली के अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
नांगल चौधरी थाना में पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के बानसुर निवासी बिंटू रावत ने बताया कि वह गाड़ी पर हैल्पर का काम करता है। 21 मई की रात को वह और दयाराम ट्रक लेकर पाटन से रोड़ी भरकर गुरुग्राम जा रहे थे। उसे घर पर काम होने की वजह से नांगल चौधरी के पास बाइपास पर बने होटल पर उतर गया।
ओवरटेक करते समय हुई टक्कर
इसके कुछ देर बाद रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर होटल के सामने से तेज गति से ट्रक निकला। उसके पीछे एक ट्रक भी चल रहा था। जिसके ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इस दौरान आगे चल रहा ट्रक ड्राइवर लापरवाही से चला रहा था। जिसकी वजह दोनों ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर राजस्थान के मिलकपुर निवासी अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक की बॉडी पिचक गई
ट्रक की बॉडी आगे से पिचक गई। जिसके कारण अनिल को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद वे उसको नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखकर रेफर कर दिया।
इसके बाद कोटपुतली अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए। वहां पर भी डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने की वजह से रेफर कर दिया। वह जयपुर जा रहे थे, तो शाहपुरा के पास उसने दम तोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
