जयपुर में दिनदहाड़े एक राहगीर से लूट का मामला सामने आया है। बदमाश ने ब्लेड दिखाकर डराया। फिर डरा धमकाकर जेब से मोबाइल निकालकर बदमाश फरार हो गए। सिंधीकैंप थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया- लूट की वारदात मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी बंशीलाल शर्मा (54) के साथ हुई। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह स्टेशन रोड सिंधीकैंप से जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने उनको रोक लिया। बदमाशों ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर डराया-धमकाया। मारने की धमकी देकर जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया।
मोबाइल लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गए। पीड़ित राहगीर ने सिंधीकैंप थाना पुलिस को लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश में जुटी है।
