इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीरिज के तहत कल जयपुर में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। पंजाब पहले से ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जबकि दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है । ऐसे में ये मैच केवल अब दोनों टीमों के लिए औपचारिकता है। इससे पहले इन दोनों के बीच 8 मई को हिमाचल के धर्मशाला में मैच होना था, लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था।
मैच 24 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इसके लिए दिल्ली की टीम जयपुर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम एसएमएस स्टेडियम में लगातार दूसरा मैच होगा। इससे पहले 18 मई को पंजाब ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच खेला था, जिसमें पंजाब ने 10 रनों के अंतराल से जीत दर्ज की थी।
अंक तालिका में पंजाब की स्थिति देखें तो अब तक कुल 12 मैच खेले है, जिनमें से 8 जीते है, जबकि 3 मैच में हार मिली है। इस तरह पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करते हुए अंक तालिका में अभी 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पंजाब ने अब तक इस सीरिज में 2 बार लखनऊ, 2 बार चेन्नई की टीम को हराया है। राजस्थान, बेंगलुरु, कोलकाता और गुजरात को एक-एक मैच में जीती है। जबकि राजस्थान, हैदराबाद, बैंगलुरू से एक-एक मैच हारी है।
हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल की बात करें तो टीम अपने हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगी। इससे पहले दो मैच में दिल्ली को हार कर सामना करना पड़ा था। हाल ही में 21 मई को मुंबई की टीम के साथ हुए मैच में दिल्ली को हर गई थी। वहीं, इससे पहले 18 मई को गुजरात की टीम के साथ हुए मैच में भी दिल्ली को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के लिए अब कल का मैच हार की हैट्रिक को बचाने के लिए अहम है।
अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल की स्थिति देखें तो अब तक इस सीरीज में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच जीते है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अब पोइंट टेबल में 13 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।
