जयपुर में बजरी माफिया कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने महिला आरटीओ इंस्पेक्टर शालिनी सिंह को कुचलने की कोशिश की। घटना चाकसू कस्बे के कोटखावदा रोड की है।
आरटीओ इंस्पेक्टर शालिनी सिंह ने बताया- घटना शुक्रवार सुबह 7:40 बजे की है। वह सरकारी वाहन से गश्त कर रही थीं। इस दौरान चाकसू से कोटखावदा की ओर जा रहे एक ओवरलोड बजरी से भरे डंपर को रोकने की कोशिश की गई तो ड्राइवर डंपर को भगाने लगा। इस पर 500 मीटर पीछा कर डंपर को कृषि मंडी के सामने रोक लिया। इसके बाद ड्राइवर से कागजात मांगे तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले
डंपर ने आरटीओ की गाड़ी को मारी टक्कर
शालिनी सिंह ने बताया-ड्राइवर से पूछताछ के दौरान एक बिना नंबर की बोलेरो कार मौके पर पहुंची। बोलेरो से उतरे दो लोगों ने नीचे उतरकर गाड़ी छोड़ने के लिए कहा। मगर जब डंपर के कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले तो उसे सीज करने के लिए अपनी गाड़ी के चालक को डंपर साइड में लगाने के लिए कहा। इसके बाद बोलेरो में आए दो लोगों ने उसे खींचकर नीचे पटक दिया। इसके बाद एक युवक डंपर में चढ़ गया और उसे भगाने कोशिश करने लगा।
इस पर आरटीओ इंस्पेक्टर ने सरकारी गाड़ी को डंपर के आगे लगा दिया। मगर डंपर सवार गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग ले गया। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी को 10-15 फीट तक घसीटते हुए ले गया। घटना में आरटीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
