राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लोगों को दिन और रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। जयपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है।
बीकानेर में बीती रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही, यहां न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज भी बीकानेर, चूरू में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी तरफ आज 22 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।
अब देखिए- भीषण गर्मी से जुड़े PHOTOS


जैसलमेर में पारा 48 डिग्री के पार
शुक्रवार को जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो राजस्थान में इस सीजन का दिन का सर्वाधिक तापमान रहा।
बाड़मेर, जोधपुर में भी जिले का सबसे गर्म दिन रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.4, चूरू में 45.6, जोधपुर में 44.5, गंगानगर में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
