जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला पैसेंजर का गहने-कैश से भरा पर्स गिर गया। प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल ने पर्स मिलने पर पैसेंजर को ढूंढ़कर ईमानदारी का परिचय दिया। महिला पैसेंजर ने पर्स देने वाले जीआरपी थाने के कॉन्स्टेबल का आभार जताया।
जीआरपी चौकी इंचार्ज ASI जगदीश चौधरी ने बताया- गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर भरतपुर निवासी सुनीता शर्मा शनिवार सुबह ट्रेन पकड़ने आई थी। जयपुर से भरतपुर जाने के लिए वह प्लेटफॉर्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगी। इस दौरान उनका गोल्ड ज्वैलरी व कैश से भरा पर्स प्लेटफॉर्म पर गिर गया। प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल रामप्रसाद को लावारिस हालत में पर्स पड़ा मिला।
कॉन्स्टेबल रामप्रसाद ने पर्स को चैक किया। पर्स के अंदर सोने के दो कड़े, दो झुमकियां, 5700 रुपए, मोबाइल व दवाइयां रखी मिली। पर्स में रखे मोबाइल के जरिए कॉन्टैक्ट निकाल पैसेंजर को ढूंढ़कर पर्स लौटाया। पर्स मिलने पर महिला पैसेंजर सुनीता ने कॉन्स्टेबल रामप्रसाद की प्रशंसा करने के साथ ही धन्यवाद दिया।
