best news portal development company in india

उधार ली रकम न देनी पड़े इसलिए रचि साजिश:दोस्त की गाड़ी में रखवाई एमडी ड्रग्स, पुलिस ने नौकर को पकड़ा

SHARE:

श्याम नगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 1 जने को पकड़ा है। वहीं, पुलिस की सतर्कता ने एक बेगुनाह को जेल जाने से बचा लिया। दरअसल, एक दोस्त दूसरे दोस्त से उधार ली गई रकम मांगता था, लेकिन दूसरा दोस्त वह रकम नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने दोस्त की गाड़ी में नौकर की मदद से एमडी ड्रग्स रखवा दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच कर नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नौकर से एमडी ड्रग्स रखवाने वाले दोस्त की तलाश जारी है।

एडिश्नल डीसीपी साउथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक बोहरा निवासी कलश अपार्टमेंट रानी सतीनगर श्याम नगर है। दरअसल, पुलिस को एक कार में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने वाहन स्वामी बजरंग लाल चौधरी को डिटेन कर पूछताछ। बजरंग से एमडी ड्रग्स के बारे में पूछा तो उसने कहां कि वह ड्रग्स के बारे में नहीं जानता है। पुलिस ने कलश अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो साजिश का पर्दाफाश हो गया।

ऐसे आया पकड़ में

पुलिस ने बताया कि जांच में आया कि राजेश यादव के दोस्त कमलेश सैनी को शाहपुरा से डिटेन करके मौके पर लाया गया। इसके बाद नौकर दीपक बोहरा, कमलेश सैनी तथा बजरंग चौधरी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो दीपक ने बताया कि राजेश यादव दिन में गाड़ी लेकर अपार्टमेंट के बाहर आया था। उस दौरान दीपक के वॉट्स एप पर कॉल करके फ्लैट के अन्दर से ही बजरंग की गाड़ी को अनलॉक करवा लिया। लगभग एक मिनट बाद वापस ही गाड़ी को लॉक किया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी रखवाने में सहयोग करने पर नौकर दीपक बोहरा को गिरफ्तार किया। राजेश यादव फोन बंद करके फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई