कालाडेरा थाना पुलिस ने चौमूं-कालाडेरा मार्ग पर हुए सड़क हादसे के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक सप्ताह पहले तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।
गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में समीर गौरी का बास निवासी स्कॉर्पियो ड्राइवर समीर गढ़वाल पुत्र माखनलाल जाट और राडावास निवासी दीपेंद्र सिंह पुत्र भैरव सिंह शामिल हैं।
हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा। आरोपियों को पुलिस थाना अमरसर के अंतर्गत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
