जयपुर पुलिस ने आज दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ही बदमाश आदतन वाहन चोर हैं। जो जयपुर सिटी में ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये लोग ऑन डिमांड वाहन चुराते, फिर डिमांड करने वाले को बेच दिया करते थे। ये लोग कार से पहले दोपहिया वाहन की रैकी करते। इसके बाद मौका मिलते ही वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे।
डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया ने बताया- 21 मई को बिंदायका थाने में कृष्ण कुमार यादव ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी। इस पर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। एक टीम को मौके पर सीसीटीवी फुटेज चैक करने के लिए भेजा गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को इनकी पहचान हुई। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इससे दोनों बदमाश पकड़े गए।
इन्हें गिरफ्तार किया
पुलिस टीम की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने जयपुर में कई वाहन चोरी करना कबूला। इस पर पुलिस टीम ने दयानन्द स्वामी उर्फ लाला (24) पुत्र रामनिवास स्वामी निवासी बजैडा थाना सदर हिण्डोन जिला करौली और लोकेश उर्फ लुक्का (27) पुत्र खेमसिंह उर्फ खेमा जाति गुर्जर निवासी गाजीपुर थाना बालघाट जिला गंगापुरा सिटी से पूछताछ कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार दयानंद स्वामी के खिलाफ 17 आपराधिक और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं, लोकेन्द्र उर्फ लोकेश के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों साथ में ऑन डिमांड वाहन चोरी किया करते हैं। जो पैसा वाहन चोरी के बाद मिलता उसे आधा-आधा बांट लिया करते थे।
