best news portal development company in india

जयपुर में जस्ट-डायल पर प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:सस्ता सामान दिलाने और रिलायंस मार्ट, जुडियो में जॉब दिलाने के नाम पर ठगता

SHARE:

जयपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक ने जस्ट डायल पर प्रोफाइल बना रखी थी। जो लोगों के पास सस्ते सामान और नौकरी दिलाने का मैसेज कर ठगी करता था। यही नहीं आरोपी गूगल से ग्रॉसरी और किराणा स्टोर सर्च कर रिलायंस मार्ट का मैनेजर बनकर उन्हें सस्ते दाम पर सामान देने का लालच देकर ठगी करता। आरोपी ने कई लोगों को रिलायंस मार्ट व जुडियो में जॉब दिलाने के नाम पर भी ठगी का शिकार बनाया हुआ है।

डीसीपी क्राइम कुन्दन कंवरिया ने बताया- ठगी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए सायबर थाना पुलिस को नामी कम्पनी की वेब साइटों की तरह दिखाई देने वाली साइट्स पर नजर रखने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस को जस्ट डायल की साइड फर्जी दिखी। इस पर काम किया गया। 22 मई को तकनीकी आधार पर पुलिस ने बालाजी विहार 15 हाथोज सिरसी बिंदायका लिंक रोड से एक युवक को डिटेन किया। इसके द्वारा जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वॉट्सऐप नम्बर प्राप्त कर” Hi sir, can I help you, Do you need job’ का मैसेज भेजकर या कॉल किया जा रहा था। ग्रॉसरी व किराणा के सामान पर 40 प्रतिशत डिस्काउट में देने का झांसा दिया जा रहा था। वहीं, इस पैसों को आरोपी अलग-अलग स्टोर, दुकान व अनजान लोगों को खातों में डलवा रहा था। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी विजय सिंह नरूका(30) पुत्र राजेन्द्र सिंह नरूका निवासी प्लाट नम्बर 34 अभिषेक विहार गांधी पथ वैशाली नगर को गिरफ्तार किया।

आरोपी की जांच के दौरान आरोपी पर देश भर में 25 से अधिक शिकायत दर्ज मिली

आरोपी से बरामद किये गये मोबाइल फोन का तकनीकी जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुे। आरोपी विजय सिंह नरूका के खिलाफ देश भर में 25 से अधिक शिकायतें पाई गई हैं। इनमें 10 से अधिक मामले जयपुर शहर के पाए गए। आरोपी विजय सिंह नरूका अपनी पहचान छुपाने के लिए रोज अपनी लोकेशन बदलकर अलग-अलग होटलों, रिश्तेदारों, दोस्तो के यहां रहा करता था। आरोपी विजय सिंह नरूका कैफे व रेस्टोरेन्ट में बैठे युवाओं से दोस्ती कर 10,000 रुपए अकाउंट में डलवाने पर 2000 रूपए का लालच देकर उनका मूल बैंक अकाउंट लेता था। इसमें सायबर ठगी की राशि डलवाता था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई