राजसमंद में रविवार शाम को अचानक मौसम बदला व तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चला। तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ वही नाथद्वारा के धायला गांव में मकान की सीमेंट चद्दर छत उड़ गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई।
वहीं नाथद्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद चिलचिलाते सूर्य देव के तेवर नरम हो गए। धूलभरी हवा के बाद करीब आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली।
तेज अंधड़ से धायला गांव में किसान बंशीलाल लौहार की मुश्किलें बढ़ गई, तेज हवाओं से किसान के घर की सीमेंट चददर की छत ही उड़ गई, गनीमत यह रही की सभी घर वाले बाहर आ गए और किसी को चोट नही आई। परिवार ने बड़ी मुश्किल से रात गुजारी। वहीं धायला रोड पर एक पेड़ भी गिर गया ।
