अजमेर में एरिया डोमिनेशन मिशन के तहत जिला पुलिस की 110 टीमों में शामिल करीब 450 पुलिस जवानों ने 125 जगहों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्करी, हिस्ट्रीशीटर, शांतिभंग करने की आशंका और वारंटियों सहित 231 लोगों को गिरफ्तार किया।
लेकिन 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों से पचास करोड़ से ज्यादा राशि की ठगी के मामले में सस्पेंड कॉन्स्टेबल पवन मीणा पुलिस टीमों के हाथ नहीं लगा। हालांकि पवन मीणा के भाई करौली निवासी सरकारी टीचर कुलदीप मीणा को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था, लेकिन रिमांड के दौरान कुलदीप से पुलिस ठगी की राशि रिकवर नहीं कर सकी। आरोपी पवन मीणा के ठिकानों पर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है।
2.41 क्विंटल मादक पदार्थ सहित तस्कर को भी दबोचा
अभियान के तहत दो क्विंटल 41 किलो मादक पदार्थ सहित तस्कर को पकड़ा। अवैध हथियार के चार मामलों में आरोपी गिरफ्तार किए। शराब तस्करी मामले में एक, चोरी, नकबजनी में चालान शुदा आरोपियों सहित 47 आदतन अपराधियों को डिटेन किया। वारंटियों व शांति भंग की आशंका में 205 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआईजी और एसपी के निर्देशन में एएसपी हिमांशु जांगिड़, दीपक शर्मा और केकड़ी एएसपी श्योराज मल मीणा के नेतृत्व में 110 पुलिस टीमों ने आरोपियों को पकड़ा है।
ठगी, चोरी के मामलों में आरोपी पकड़ में नहीं आए
पुलिस के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों से करीब पचास करोड़ हड़पने के मामले में फरार पुलिस के निलंबित कॉन्स्टेबल करौली निवासी पवन मीणा को पुलिस टीमें नहीं पकड़ सकी। इसी तरह विदेशी करेंसी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ठगने वाले गैंग, ज्वैलर्स को झांसा देकर दुकान से करीब एक किलो चांदी पार करने वाले शातिर और सूने मकानों से लाखों रुपए का माल साफ करने वाले अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे।
