अजमेर में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने रामपुरा में एक मकान पर दबिश देकर 241 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है।
पुलिस ने मौके से अवैध डोडा पोस्त का कारोबार करने वाले रामपुरा निवासी ब्रम्हदत्त पुत्र हरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी घर में बेचता था डोडा पोस्त थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुरा में एक व्यक्ति ने अपने मकान में अवैध डोडा पोस्त रखा है। इस पर एसपी वंदिता राणा के निर्देश और सीओ जरनेलसिंह के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने रामपुरा स्थित मकान पर दबिश देकर मकान 241.38 किलो डोडा बरामद किया। आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मकान में डोडा पोस्त रखकर उसको बेचने की बात कबूल की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये रहे टीम में शामिल थाना प्रभारी बिशु के नेतृत्व में गठित टीम में हैड कॉन्स्टेबल श्रीराम, हैड कॉन्स्टेबल विमलेश कुमार, कॉन्स्टेबल रवि कसाना, कॉन्स्टेबल शंकर, कॉन्स्टेबल हरमेंद्र, कॉन्स्टेबल सूरज, कॉन्स्टेबल सूरज, कॉन्स्टेबल जीवराज, कॉन्स्टेबल घासी, कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल सुरेश और रामस्वरूप शामिल थे।
