भीलवाड़ा की कोटड़ी थाना पुलिस ने अवैध खनन ओर ट्रांसपोर्टेशन करते हुए दो डंपरों को जब्त किया है। पुलिस ने इन डंपरों के ड्राइवर और उनके साथी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गार्नेट ले जा रहा डंपर जब्त
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी परिवहन और खनन कार्यों को रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुड़ी चौराहा बिरदौल से एक डंपर अवैध खनन गार्नेट ले जा रहा है।
तीन को गिरफ्तार किया
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यहां से एक डंपर को अवैध गार्नेट का ट्रांसपोर्टेशन करते हुए पकड़ा। पुलिस ने इसके ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मंशा चौराहे पर एक डंपर को पकड़ा और इसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर अवैध गार्नेट भरे हुए 2 डंपर जब्त किए हैं।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में हरी लाल (24) पिता देवा लाल निवासी कोटड़ी, मोहनलाल (22) पिता मुला गुर्जर कोटड़ी, जगदीश (31) पिता गोपी जाट निवासी कोटड़ी को गिरफ्तार किया है।
