चौमूं के मोरीजा रोड पर सोमवार दोपहर स्कॉर्पियो और बोलेरो ड्राइवरों के बीच विवाद हो गया। स्कॉर्पियो से उतरे एक युवक ने डंडे से बोलेरो का शीशा तोड़ दिया। प्रतिक्रिया में भीड़ ने स्कॉर्पियो का साइड शीशा भी तोड़ दिया।
घटना चौमूं बस स्टैंड से मोरीजा की तरफ जाने वाले मार्ग पर हुई। मोरीजा रोड पावर हाउस के पास स्कॉर्पियो से एक महिला और एक पुरुष उतरे। उनकी बोलेरो सवार से कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने चौमूं-चंदवाजी सड़क मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया।
चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसआई जालम सिंह के अनुसार दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
