best news portal development company in india

जयहिंद-रैली पर बोले मदन राठौड़, आते-आते बड़ी देर कर दी:हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा-बेरोजगारों की भावनाओं से खेल रहे हैं

SHARE:

कांग्रेस की जयहिंद रैली पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमने तो बहुत पहले ही तिरंगा यात्रा निकाल दी। हमने बिना राजनीति के तिरंगा यात्रा निकाली।

इसमें ना तो बीजेपी का झंडा था और ना ही बीजेपी का बैनर। हमने विपक्ष से कहा था कि हम सब मिलकर राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करे, लेकिन वे उसमें जुड़े नहीं। ये लोग राष्ट्रभक्ति में भी अपने आप को अलग साबित करना चाहते हैं।

खैर कोई बात नहीं, ये हमसे सद्बुद्धि ले रहे हैं। जयहिंद रैली निकाल रहे है, मैं इनका स्वागत करता हूं।

बेनीवाल बेरोजगारों की भावना से खेल रहे वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल के पास कोई काम नहीं है। वे केवल अपनी छवि को निखारने के लिए बेरोजगारों की भावनाओं से खेल रहे हैं।

उन्होने कहा कि बेनीवाल बेरोजगारों को बुलाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहते हैं। यह उनकी नीतिगत सोच नहीं है। वे केवल अपनी छवि बनाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

मदन राठौड़ ने कहा कि हम किसी भी मामले में पार्टी पॉलिटिक्स के आधार पर निर्णय नहीं करते हैं। एसआई भर्ती का निर्णय़ कानून के आधार पर होगा। इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप करना ठीक नहीं हैं।

राठौड़ की नेताओं को नसीहत हाल ही के दिनों में देशभर में बीजेपी नेताओं की बयानबाजी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। रविवार को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने नेताओं से भाषणों पर संयम रखने और अनावश्यक बयानों से बचने की नसीहत दी थी।

इसके बाद आज मदन राठौड़ ने भी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी नेता को व्यर्थ की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। मैं किसी का पक्ष नहीं ले रहा हूं, लेकिन कई लोगों की भावनाएं शुद्ध होती है, लेकिन जुबान स्लिप हो जाती है, इससे भी बचना चाहिए। धैर्य से बोले, सोच समझकर बोले, शब्दों का क्या असर पड़ेगा, उसको भी ध्यान में रखकर के बोले और नहीं बोले तो ज्यादा ठीक हैं।

यदि उनके मन में भय हो तो नहीं बोले, केवल भारत माता की जय बोल दो, पर्याप्त हैं। लेकिन कई लोग उतावलेपन में ज्यादा कुछ ही बोल देते हैं। मैं उनकी निंदा करता हूं, जिन्होने गलत शब्द बोले, वो कभी सराहनीय नहीं हो सकता हैं। उसको हम कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं। सेना का सम्मान करना हमारा दायित्व हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई