राजस्थान के 16 जिलों में आज आंधी बारिश का अलर्ट है। जो अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। इसके साथ ही आज 4 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग में गर्मी और बारिश दोनों का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले सोमवार को ह्यूमिडिटी लेवल 60 से 80 फीसदी या उससे ऊपर दर्ज हुआ।
शहरों में उमस और चुभन भरी गर्मी शुरू हो गई। सोमवार को जयपुर, सीकर, अलवर, डूंगरपुर, सिरोही, चूरू, नागौर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सोमवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जयपुर में 40 डिग्री से नीचे तापमान
पिछले 24 घंटे में अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में धूप रही। जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर में हल्के बादल छाए। उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा के एरिया में देर शाम को कुछ जगह बादल छाने के बाद हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई।
जयपुर में भी सोमवार को कुछ जगह हल्के बादल छाए। दिनभर जयपुर में उमस रही और ह्यूमिडिटी का लेवल दिन में 60 फीसदी रहा। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में भी कल अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी का लेवल 80 फीसदी रहा। इ
सी तरह चूरू में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और ह्ययूमिडिटी लेवल 78 पर दर्ज हुआ।
