कालाडेरा थाना क्षेत्र के जालसू गांव में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। चोरों ने रात के समय घर में रखी अलमारी और बक्से से सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर लिए।
सुबह जब परिजन उठे तो कमरे में अलमारी और बक्से का सामान बिखरा हुआ मिला। घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में खाली बक्सा मिला। पीड़ित रामसिंह और रतनलाल ने कालाडेरा थाना पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना दी।
चोर घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, टीका, अंगूठी, चेन, नाक की लॉन्ग, नथ, रानी हार और कमरबंद सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। कालाडेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और गहन जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
