best news portal development company in india

साइबर ठगी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार:बैंक का खाता किराए पर उपलब्ध कराते थे, सुखेर थाना पुलिस की कार्रवाई

SHARE:

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के लिए बैंक का खाता किराए पर उपलब्ध कराने वाली गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण ने बताया कि मामले में वांछित कालूलाल पिता मावा निवासी बनोड़ा सलूंबर, प्रिंस पिता अनिल निवासी सूरजपोल सलूंबर और हिमांशु पिता दिनेश कुमार निवासी चुंगी नाका सलूंबर को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है।

लालच दिखाकर खाता डिटेल मांगी, फिर साइबर ठगी के काम लिया

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण ने बताया- कैलाशचन्द्र डांगी पुत्र मोतीलाल डांगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी देवराज एंटरप्राइजेज नाम से फर्म है, जो कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का काम करती है। अप्रैल 2024 में कालू डांगी ने उनसे संपर्क किया और बताया कि दुबई और अरब देशों में उसका अच्छा संपर्क है, जहां कंस्ट्रक्शन का अच्छा काम है। वहां व्यापार करेंगे तो मुनाफा अच्छा होगा। इस तरह प्रार्थी कालूलाल की बातों में आ गया और उसे खुद की फर्म की खाता डिटेल दे दी।

मई 2024 में करीब 10 दिन में खाते से 6 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया। जिस पर प्रार्थी ने आरोपी को कहा कि इतना बड़ा ट्रांजैक्शन वह कैसे शो करेगा। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगा और धमकाने लगे। 23 अप्रैल 2025 को जब कैलाशचन्द्र के बेटे के इलाज के लिए उसने अपने खाते से 5 लाख रुपए निकाले और भाई हीरालाल को दिए।

इसके कुछ देर बाद ही 3 से 4 लोग हीरालाल के पास आए और उससे 5 लाख रुपए छीन लिए। फिर मारपीट करते हुए धमकाने लगे। इसके बाद बदमाश और रुपयों की मांग करने लगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई