best news portal development company in india

एनएचएम ने कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली भर्ती को किया रद्द:अप्रैल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स समेत कुल 2855 पदों पर निकाली थी भर्ती

SHARE:

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ओर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कॉन्ट्रेक्ट आधार पर निकाली भर्ती को रद्द कर दिया है। अप्रैल में निकाली गई इस भर्ती में सभी जिलों के सीएमएचओ को जिला स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से भर्ती करने के निर्देश दिए थे।

दरअसल सरकार ये भर्ती ठेकेदारों के जरिए कॉन्ट्रैक्ट पर 31 मार्च 2026 तक के लिए की जानी थी। इसमें 2855 पदों पर ये भर्ती होनी थी। इसमें 159 पद महिला हेल्थकेयर वर्कर, 162 मेडिकल ऑफिसर, 1941 नर्सिंग, 414 लैब टेक्नीशियन, 28 ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट और 151 फार्मा असिस्टेंट के पद शामिल है।

इसमें 10 हजार 400 रुपए से लेकर 28 हजार 50 रुपए तक का फिक्स वेतनमान दिया जाना प्रस्तावित था। कुछ जिलों में इसकी भर्ती के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी और टेंडर जारी कर दिए थे। लेकिन कल अचानक एनएचएम निदेशक की ओर से एक पत्र जारी करके इन सभी पदों पर होने वाली भर्ती को राेक दिया। हालांकि भर्ती रोकने के पीछे कोई स्पष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया। इस आदेश के बाद कई जिला सीएमएचओ ने कल आदेश जारी करके अपने यहां शुरू की भर्ती प्रक्रिया को राेक दिया।

फार्मासिस्ट और डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी

वर्तमान में आरयूएचएस के जरिए 1700 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा मेडिकल डिपार्टमेंट भी फार्मासिस्ट की भर्ती कर रहा है। फार्मासिस्ट के कई पदों पर डॉक्युमेंटशन का काम पूरा होने के बाद नियुक्तियां भी दी जा चुकी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई