best news portal development company in india

बुजुर्ग से लाखों रुपए लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार:मुंह पर कपड़ा डालकर बनाया था बंधक, शर्ट और चाकू घटना स्थल पर छोड़कर भागे थे

SHARE:

उदयपुर के पानरवा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में बुजुर्ग से करीब 20 लाख रुपए लूटपाट के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम पुत्र तेजा और ब्रदीलाल पुत्र​​​​​​​ लाला निवासी शीलामाता पानरवा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटे गए रुपए और जेवरात की बरामदगी को लेकर पूछताछ जारी है।

थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया- भागते समय आरोपियों की एक शर्ट और एक धारदार चाकू घटना स्थल पर छूट गया था। इन सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन संदिग्ध शर्ट पहनकर विक्रम नाम का युवक शराब के ठेके पर गया था। अंडे की लारी पर भी इसी हुलिये का युवक देखा गया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी विक्रम को पकड़ा। उससे पूछताछ के आधार पर ब्रदीलाल को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बुजुर्ग को बंधक बनाकर की थी लूट

पुलिस के अनुसार- बुजुर्ग को आरोपी ब्रदीलाल और उसके भाई नारूलाल उर्फ नारायण ने टारगेट किया था। खराब मौसम और बिजली नहीं होने का फायदा उठाकर 4 से 5 आरोपी 25 अप्रैल 2025 की रात नदी के रास्ते से घर में घुसे गए।

बुजुर्ग के मुंह पर कपड़ा डालकर बंधक बनाया ताकि अपनी पहचान छुपाई जा सकें। बुजुर्ग को बंधक बनाकर सोना-चांदी के जेवरात, दो लाख रुपए नकद, एक मोबाइल और कुछ पुराने सिक्के लूट ले गए। जेवरात की कीमत करीब 18 लाख रुपए है। पड़ोसियों के जाग जाने से आरोपी मौके से फरार हो गए।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई